ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई के गिद्धौर में ग्रामीणों ने किया पीएचईडी के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी

जमुई के गिद्धौर में ग्रामीणों ने किया पीएचईडी के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी

प्रखंड के सेवा पंचायत के संसारपुर ग्राम के तुरी टोला में महीनों से बंद पड़े सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये लाखों की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के...

जमुई के गिद्धौर में ग्रामीणों ने किया पीएचईडी के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 22 Apr 2018 12:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई के गिद्धौर में ग्रामीणों ने किया पीएचईडी के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी

प्रखंड के सेवा पंचायत के संसारपुर ग्राम के तुरी टोला में महीनों से बंद पड़े सरकार के सात निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये लाखों की लागत से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के द्वारा लगाया गया मिनी जलापूर्ति केंद्र के बंद रहने पर संसारपुर गांव की महिलाओं ने विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन और नारेबाजी।

बताते चलें कि ग्रामीणों इलाकों में आम लोगों को फ्लोराइड आर्सेनिक मिश्रित दुसित जल से होने वाले बीमारियों से बचाव कर उन्हें शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिये इस जलापूर्ति केंद्र का निर्माण करवाया

गया था। जो बीते महीने फरवरी माह के अंत में ही बनकर तैयार हो गया था।

केंद्र के बनने के उपरांत एक दो दिन ही केंद्र से विभाग द्वारा लोगों को पेयजल आपूर्ति करवाया गया। उसके बाद तबसे लेकर आजतक इस केंद्र को लोगों ने चलते नही देखा है। लगभग 700 की आबादी वाले इस गांव में विभाग द्वारा वार्ड स्तर पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये एक तिहाई घरों में जैसे तैसे नल लगवा दिया गया। वहीं अन्य कई घरों में सर्वे के दौरान आधा से अधिक आबादी में पाइप भी नही बिछाया गया जिससे इस योजना का तुरी टोला एवं पासवान टोला के ग्रामीणों को इस केंद्र से नल जल योजना का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है।

इधर पेयजल संकट झेल रहे व प्रदर्शन कर संसारपुर तुरी टोला एवं पासवान टोला के वार्ड नंबर 14 की ग्रामीण महिलाएं लोजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा चंदा देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, रानी देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, मुन्नी देवी, चुनचुन तुरी, किशोरी तुरी, धीरेंद्र पासवान, तितो पासवान, शिबू पासवान, कपिल तुरी, नारायण तुरी, देबू तुरी, कुंदन पासवान, आदि बताते हैं कि गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित संसारपुर में लगे इस जलापूर्ति केंद्र को निर्माण से आज तक हमलोगों ने चलते नही

देखा है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जलापूर्ति केंद्र के निर्माण कार्य के समय संवेदक द्वारा आधे से अधिक आबादी को छोड़ दिया गया व जैसे तैसे पाइप बिछा दिया गया। हम लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी विभागीय पदाधिकारियों से की लेकिन समस्या का समाधान आजतक नही हो पाया है। हम सभी को इस गर्मी में घोर पेयजल की किल्लत झेलनी पड़ रही है जिसकी सुधि लेनेवाला कोई नही।

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

सेवा के संसारपुर तुरी टोला में लगे जलापूर्ति केंद्र से संबंधित पेयजल की व्याप्त समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ई.इंदुभूषण से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण वहां का ट्रांसफॉर्मर खराब है जिसके कारण पम्प हाउस बंद है। समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग से बात कर विद्युत व्यवस्था को सुधार करवा सीघ्र ही जलापूर्ति केंद्र को चालू करवा दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें