ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअरगा नदी में छठ पूजा घाट एवं पूल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

अरगा नदी में छठ पूजा घाट एवं पूल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन

अरगा नदी में छठ पूजा घाट एवं पूल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन अरगा नदी में छठ पूजा घाट एवं पूल निर्माण की मांग को लेकर...

अरगा नदी में छठ पूजा घाट एवं पूल निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 23 Oct 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

झाझा। नगर संवाददाता

प्रखंड के रजला पंचायत अंतर्गत हरना बभना टोला बेलाटांड़ गांव की अरगा नदी में छठ पूजा घाट निर्माण तथा पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अपने आवेदन को जमुई जिला पदाधिकारी को भी भेजा है । झाझा के प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम संबोधित आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि अरगा नदी पर छठ घाट निर्माण तथा पुल निर्माण कराने की मांग वर्षों से पूरी नहीं हो पा रही है। इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । दूसरे छठ घाट के निर्माण की भी अत्यंत आवश्यकता है। मुखिया जी लोगों को बार-बार प्रार्थना करने के बावजूद कोई फलाफल नहीं निकलने की चर्चा करते हुए मां अनुरोध किया गया है कि इस दिशा में सकारात्मक पहल की जाए ताकि लोगों को महसूस हो सके कि आजादी का अमृत महोत्सव जो पूरा देश मना रहा है उसके हम भी हिस्सेदार बन सकें । पत्र की प्रति झाझा के बीडिओ समेत उप विकास आयुक्त झाझा विधायक दामोदर रावत जमुई सांसद चिराग पासवान को भी भेजी गई है। प्रदर्शन करने वालों में आने के अलावे हरिनंदन यादव रामदेव यादव धर्मेंद्र यादव अरुण यादव विकी कुमार कन्हैया कुमार कुंदन कुमार गुड्डू कुमार राजेश कुमार विकास कुमार समेत लगभग 5 दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बुलाते हुए कहा कि यह अलग बात है कि पंचायती राज व्यवस्था पूरे देश सहित बिहार में भी लागू है । परंतु हम ग्रामीणों की बात हमारे जनप्रतिनिधि कहां सुनते हैं। अगर सुनते तो आज तक एक छोटा सा पूल अथवा छठ घाट का निर्माण नहीं हुआ होता। न.सं.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें