ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईबकाया वेतन के लिए मांग रहे घुस

बकाया वेतन के लिए मांग रहे घुस

चकाई | निज संवाददाता चकाई बीआरसी परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक...

बकाया वेतन के लिए मांग रहे घुस
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 05 Dec 2021 04:03 AM
ऐप पर पढ़ें

चकाई | निज संवाददाता

चकाई बीआरसी परिसर में शनिवार को बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अध्यक्षता में संघ के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने जिले के शिक्षकों से बकाया वेतन का भुगतान के लिए घुस मांगें जाने की शिकायत मिली है । जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।

घूसखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र 2013-15, 2014-16, 2015-17, 2016-18, 2017-19 में दो वर्षीय परीक्षा उतीर्ण कर प्रशिक्षित शिक्षक का दर्जा प्राप्त करने के तीन वर्ष बाद भी उनके लंबित अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के बाबजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा जिले के अप्रशिक्षित शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा रहा ह । जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है । साथ ही डिप्लोमा इन प्राइमरी एडुकेशन की परीक्षा में उतीर्ण शिक्षकों को भी अंतर वेतन नहीं दिया गया है। जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वर्णवाल ने कहा कि टेट पास शिक्षकों के सभी प्रकार के अंतर वेतन का भुगतान शीघ्र किया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह व जिलाध्यक्ष रवि यादव को शिक्षकों ने अंतर वेतन के लिए घुस मांगें जाने का प्रमाण सौंपा गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं होने पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। रवि कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान,राजीव वर्णवाल, प्रमोद कुमार, महासचिव सुरेश शाह,वरीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र यादव, उपाध्यक्ष रंजीत यादव,राजू आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें