इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई गई जयंती
सिकंदरा। निज प्रतिनिधि मंगलवार को सिकंदरा कांग्रेस आश्रम के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती...

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि
मंगलवार को सिकंदरा कांग्रेस आश्रम के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रामवृक्ष महतो के द्वारा किया गया। रामवृक्ष महतो ने कहा कि 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी। आज देश में देश की इकलौती महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का पुण्यतिथि मनाया जा रहा है। देश की आयरन लेडी लौह महिला कही जाने वाली इन्दिरा गांधी देश के लिए मिशाल बन गई। इनका जीवन हर महिलाओं के लिए प्रेरणा है। आज के दौर में स्त्री को शिक्षा हासिल करने, सपने देखने, कैरियर बनाने और आर्थिक तौर पर सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करने वाली महिलाओं की सूची में एक नाम इन्दिरा गांधी है। आजादी के 76 साल में गांधी के बाद से अब तक देश को कोई महिला प्रधानमंत्री नहीं मिली। इन्होंने अपने कार्यकाल में बहुत दमदार फैसले लिए। 31अक्टूबर के दिन ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्म हुआ। इस दिन का देश में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत का के रूप में उन्हें जाना जाने लगा। सरदार पटेल के पास खुद का मकान नहीं था वे अहमदाबाद में किराए के मकान में रहते थे। 15दिसम्बर 1950 मुम्बई में इनका निधन हुआ। तब उनके खाते में मात्र 260 रुपए मौजूद थे। मौके पर मौजूद रामसागर सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, ललन प्रसाद, विनय कुमार पासवान, अनिल सिंह, प्रहलाद कुमार, च्द्रिरका सिंह, जहांगीर आलम, रघुवीर कुमार, राजकुमार रजक, धर्मेन्द्र कुमार, अवधेश महतो, नवल महतो के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित हुए एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने विचार रखे।
