ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई बीडीओ पर परिवाद दायर

जमुई बीडीओ पर परिवाद दायर

जमुई के वर्तमान बीडीओ विनित कुमार सहित तीन लोगों को चुनाव के दौरान सामान आपूर्ति किए जाने में कम भुगतान को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद किया गया। भजौर के शिवेंद्र शरण सिंह ने सीजेएम को दिए अपने आवेदन...

जमुई बीडीओ पर परिवाद दायर
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 06 Jul 2017 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई के वर्तमान बीडीओ विनित कुमार सहित तीन लोगों को चुनाव के दौरान सामान आपूर्ति किए जाने में कम भुगतान को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद किया गया। भजौर के शिवेंद्र शरण सिंह ने सीजेएम को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि विधान सभा चुनाव 2015 के दौरान उनके द्वारा टेंट लगाया गया जिसमें अग्रिम राशि के रूप में 50 हजार मिला। इसके बाद संपूर्ण कार्य होने के बाद 13 लाख 59 हजार 586 रुपए का विपत्र दिया गया। जिसे संशोधन कर 8 लाख 24 हजार 696 रुपए ही स्वीकृत किया गया। बाद में 2016 में पंचायत चुनाव के दौरान भी कार्य करने को कहा गया एवं दोनों का भुगतान एक साथ करने का आश्वासन दिया गया । 2016 में भी छह लाख का विपत्र दिया गया लेकिन उसे भी संसोधित कर 4 लाख 25 हजार ही स्वीकृत किया गया और सभी विपत्रों पर नगद भुगतान पाया लिखने को कहा गया। उन्होंने लिखा है कि उनकी शेष राशि का गबन कर लिया गया। इधर इस संबंध में बीडीओ विनित कुमार ने बताया कि उनके कुल विपत्र का भुगतान कर दिया गया है व आरोप बेबुनियाद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें