ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईआम लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका

आम लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका

जमुई | निज संवाददाता सोमवार से कोविड—19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होगी।...

आम लोगों को आज से लगेगा कोरोना का टीका
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 28 Feb 2021 10:53 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई | निज संवाददाता

सोमवार से कोविड—19 टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत होगी। इस चरण की सबसे खास बात यह है कि इस दौरान अब आम लोगों की बारी है जो सरकारी अस्पताल के साथ—साथ निजी स्वास्थ्य संस्थान में भी अपनी सुविधानुसार टीका लगा सकेंगे। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा. विनय कुमार शर्मा ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर विभाग के निर्देशानुसार सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के अलावे आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित जिले के तीन अस्पताल में प्रति डोज 250 रुपये की दर से उक्त टीका दिया जाएगा।

एक सौ रुपए प्रशासनिक चार्ज एवं डेढ़ सौ रुपए वैक्सीन चार्ज लिया जाएगा। कार्य की पारदर्शिता को लेकर कोविड 2.0 नामक पोर्टल भी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम दो चरण में सिर्फ सरकारी टीकाकरण केंद्र पर ही यह सुविधा दिया जा रहा था लेकिन इस चरण में आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित मुख्यालय स्थित डा. नीरज साह का क्लिनिक, सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित महावीर अस्पताल एवं अलीगंज प्रखंड का साईं क्लीनिक शामिल है। प्रथम दिन लाभुक का आधार एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से पंजीकरण किया जाएगा। उसके अगले दिन टीकाकरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें