ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअधिकार को आगे आएं: शिवशंकर

अधिकार को आगे आएं: शिवशंकर

शहर के महाराजगंज स्थित एक रेस्ट हाउस में अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा की बैठक हुई। प्रदेश समन्वयक शिवशंकर विक्रांत, जयकृष्ण भगत कलवार और उदाहरण भगत के अलावे जिले के युवा उपस्थित थे। श्री...

अधिकार को आगे आएं: शिवशंकर
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 10 Dec 2018 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के महाराजगंज स्थित एक रेस्ट हाउस में अखिल भारतीय ब्याहुत कलवार महासभा की बैठक हुई। प्रदेश समन्वयक शिवशंकर विक्रांत, जयकृष्ण भगत कलवार और उदाहरण भगत के अलावे जिले के युवा उपस्थित थे। श्री विक्रांत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज उनका समाज उपेक्षित हो चुका है। समाज को सही दिशा निर्धारित करने उसका नेतृत्व करने वालों की संख्या न के बराबर है । आज हमारा समाज दिशाहीन होकर बिखराव की स्थिति में आ चुका है । अब समय आ चुका है कि हमारा समाज संगठित हो और अपनी शक्ति से समाज के साथ सरकार को भी अवगत कराएं । उन्होंने कहा ही हमारी जाति की संख्या करीब 6 प्रतिशत है इसके बावजूद सरकार हमें उपेक्षित कर हासिए पर रख छोड़ा है । इसके लिए 20 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में एक रैली का आयोजन किया गया है । उन्होंने समाज के लोगों से निवेदन किया कि बिना किसी भेद भाव के अपना काम छोड़ कर मिलर स्कूल के मैदान में उपस्थित होकर अपनी शक्ति और संख्या से सरकार को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि हमारा समाज सभी क्षेत्रों से सम्पन्न होने के बावजूद संगठित नहीं है । इसका परिणाम हमारे आगे की पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा । हमारे समाज के बच्चों को उचित शिक्षा के बावजूद उन्हें नौकरी में उचित स्थान नहीं दिया जा रहा है। सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है इसलिए आने वाले 20 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति को अनिवार्य करने का संकल्प ले। इस बैठक में जमुई के पवन भगत, दिवेश भगत, अंजनी गुप्ता, बृज मोहन भगत, अभय भगत, रवि भगत, मधुकर भगत, पप्पू भगत समेत भारी संख्या में कलवार जाति के लोग मौजूद थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें