ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईस्वच्छता अभियान आज से चलेगा

स्वच्छता अभियान आज से चलेगा

जमुई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर बापू की 150वें जन्मदिवस को स्वच्छ राष्ट्र के रूप में मनाए जाने एवं खुले में शौच मुक्त भारत करने एवं उसी दिन सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन आंदोलन की...

स्वच्छता अभियान आज से चलेगा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 11 Sep 2019 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्टूबर बापू की 150वें जन्मदिवस को स्वच्छ राष्ट्र के रूप में मनाए जाने एवं खुले में शौच मुक्त भारत करने एवं उसी दिन सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन आंदोलन की शुरुआत होगी। 11 सितंबर से 27 अक्टूबर तक लगातार व्यापक जागरूकता कार्यक्रम नगर निकाय में कराया जाना है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने जागरूकता कार्यक्रम को कार्यक्रम तैयार कर क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करने को कहा है। प्रथम चरण 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पर व्यापक जागरूकता माह चलाया जाएगा। द्वितीय चरण 2 अक्टूबर को प्लास्टिक बंद करने के लिए श्रमदान एवं प्लास्टिक के खिलाफ जनांदोलन होगा। तृतीय चरण 3 से 27 अक्टूबर तक प्लास्टिक के सामग्री का संग्रहण, प्रसंस्करण, प्लास्टिक मुक्त दीपावली की तैयारी होगी। सचिव ने कहा है कि अपने-अपने निकाय अंतर्गत तिथि वार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर विभाग को भी उपलब्ध करायें। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहरी निकायों की स्वच्छता रैंकिंग के लिए उपरोक्त गतिविधि को भी रैंकिंग में सम्मिलित किया गया है। फोटोग्राफ कार्यशाला एवं बैठक की स्वच्छ मंच नामक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजना होगा। निप्र

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें