कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं तो कई जगह लोग आपसी दुश्मनी को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं।
बतादें कि सिकंदरा थाना के चितौनी गांव में पूर्व में हुई शराब पीकर मारपीट के मामले को लेकर शनिवार की रात एक बार फिर दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें एक पक्ष से महिला सहित आठ लोग एवं द्वितीय पक्ष से दो लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक पक्ष के महिला सहित आठ लोग को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसमें चितौनी गांव निवासी सोहाग देवी, मधेश मांझी, सरोजवा देवी,मनोज मांझी, गंगिया देवी, दुर्गी देवी, जागदेव मांझी, बिंदु कुमारी को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही दूसरे पक्ष के शंकर पासवान पिता महेन्द्र पासवान, नंदकिशोर पासवान पिता राजेंद्र पासवान का इलाज सिकंदरा अस्पताल में किया गया। थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात मारपीट की सूचना मिलते ही थाना के पदाधिकारी सहित जवान मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया। वहीं पुलिस के द्वारा सभी घायलों को सिकंदरा हॉस्पिटल भिजवाया गया एवं एक तरफ से अभी आवेदन आया है। मामला दर्ज किया गया है।