ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईचकाई : चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सभी दलों के कार्यालयों में पसर गया है सन्नाटा

चकाई : चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सभी दलों के कार्यालयों में पसर गया है सन्नाटा

प्रथम चरण में चकाई विधानसभा के लिये चुनाव के बीतते ही विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए चुनाव कार्यालयों में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ा। बुधवार को चुनाव संपन्न होने के बाद...

चकाई : चुनाव संपन्न होने के बाद से ही सभी दलों के कार्यालयों में पसर गया है सन्नाटा
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 31 Oct 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रथम चरण में चकाई विधानसभा के लिये चुनाव के बीतते ही विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए चुनाव कार्यालयों में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ा। बुधवार को चुनाव संपन्न होने के बाद गुरूवार को कुछ देर के लिये कार्यालय खुला भी तो वहां गिने-चुने कार्यकत्र्ता ही नजर आये थे। जहां चुनाव पूर्व तक ये कार्यालय कार्यकत्र्ताओं की भीड़ के कारण गुलजार रहता था उन चुनाव कार्यालयों में शुक्रवार को ताला लटका मिला। विधान सभा चुनाव को लेकर सभी दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनावी प्रचार अभियान को गति देने के लिये चुनाव कार्यालय खोला गया था। मतदान की पूर्व संध्या वाले दिन मंगलवार तक तो इन कार्यालयों में खूब गहमा—गहमी देखी गई लेकिन मतदान के बाद सभी कार्यालयों में सन्नाटा का माहौल देखने को मिल रहा है। इन कार्यालयों पर मतदान से पूर्व लग्जरी वाहनों की भी खूब भीड़ लगी रहती थी लेकिन मतदान संपन्न होते ही ये सभी लग्जरी गाड़ियां भी कहीं नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार की दोपहर प्रमुख दलीय एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों का जायजा लिया गया जिसमें चकाई-गिरीडीह रोड स्थित बुधवावथान में बनाये गये महागठबंधन के राजद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में ताला लटका मिला। चकाई देवघर मार्ग में प्रखंड कार्यालय के समीप बने एनडीए गठबंधन के जद यू प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय में ताला लटका था। यही हाल अन्य दलीय प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय में देखने को मिला। जद यू से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह के कार्यालय में भी ताला लटका मिला। कार्यालय में कार्यकत्र्ता भी नजर नहीं आया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें