ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईफेरीवाले की हत्या में 45 के खिलाफ केस

फेरीवाले की हत्या में 45 के खिलाफ केस

चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के केरबा टांड-सतपोखरा जंगल के बीच स्थित गीताधाम शिव मंदिर के पास बीते सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा फेरी व्यवसायी छोटू कुमार की हत्या एवं बाद में पुलिस को निशाना बनाने की नीयत...

फेरीवाले की हत्या में 45 के खिलाफ केस
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 16 Aug 2018 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के केरबा टांड-सतपोखरा जंगल के बीच स्थित गीताधाम शिव मंदिर के पास बीते सोमवार की रात नक्सलियों द्वारा फेरी व्यवसायी छोटू कुमार की हत्या एवं बाद में पुलिस को निशाना बनाने की नीयत से लगाये गए प्रेशर बम के विस्फोट मामले में चंद्रमंडी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दोनों ही मामले में नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा, पिंटू सहित 45 नक्सलियों को नामजद बनाया गया है। झाझा डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि हचंद्रमंडी थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा, पिंटू राणा, मतलु तुरी, दरोगी यादव, करुणा दी, सुमा राणा, अविनाश दा, बबलू सोरेन सहित 45 नक्सलियों के नाम शामिल है।

बीते सोमवार की रात नक्सलियों ने चंद्रमंडी थाना के सतपोखरा जंगल में लखीसराय जिले वीरपुर थाना के रायपुर निवासी फेरी करने वाले युवक छोटू कुमार की हत्या एसपीओ होने को लेकर कर दी थी। कर दी थी। जब मंगलवार की सुबह मोके पर पुलिस शव लाने गई तो शव के समीप जमीन में अंदर लगाया गया प्रेशर बम विस्फोट कर गया था। जिसमे थानाध्यक्ष हेमंत कुमार एवं एसआई नारायण ठाकुर आंशिक रूप से जख्मी हो गए थे। बाद में बम निरोधक दस्ता के द्वारा विस्फोट नहीं हुए बम को डिफ्यूज करने के बाद शव उठाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें