बहाली को लेकर लगाया गया शिविर
सिकंदरा, निज प्रतिनिधि । बुधवार को सिकंदरा थाना परिसर में सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया...

सिकंदरा, निज प्रतिनिधि । बुधवार को सिकंदरा थाना परिसर में सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज के लिए बहाली हेतु एक दिवसीय शिविर लगाया गया।
सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा पर्यवेक्षकों की बहाली के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन लिया गया। कंपनी के भर्ती अधिकारी चंदन चौधरी के द्वारा बताया गया कि एसआईएस लिमिटेड सुरक्षा कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की आवश्यकता है। सिक्योरिटी गार्ड की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से जिले के सभी थाने में भर्ती कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सिकंदरा थाने में शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि दसवीं पास उम्मीदवार जिसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो तथा उंचाई कम से कम 168 सेंटीमीटर हो ऐसे युवकों का चयन किया जा रहा है। सुरक्षा जवान के लिए एक माह का आवासीय प्रशिक्षण का प्रावधान है। प्रशिक्षण समाप्ति के दिन ही पदस्थापना की सूची जारी कर दी जाएगी। रिटायरमेंट की आयु सीमा 65 वर्ष है जो शैक्षणिक प्रमाण पत्र में अंकित जन्मतिथि के आधार पर मान्य होगी।
