ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईकॉलेज की जमीन पर बनाया जाए भवन

कॉलेज की जमीन पर बनाया जाए भवन

झाझा। नगर संवाददाता मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई झाझा के एकमात्र सरकारी डिग्री...

कॉलेज की जमीन पर बनाया जाए भवन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 02 Aug 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

झाझा। नगर संवाददाता

मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई झाझा के एकमात्र सरकारी डिग्री कॉलेज की लावारिस जमीन पर भवन निर्माण हेतु अभाविप नेता ने मंत्री को आवेदन सौंपा है। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जमुई जिला संयोजक सूरज बर्णवाल ने पटना स्थित सरकारी भवन में मुलाकात कर महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु आवेदन सौंपा। सूरज ने मंत्री श्री सिंह को बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा जो अत्यंत जर्जर स्थिति में आ चुका है तथा महाविद्यालय के नाम 14 एकड़ भूमि लावारिस अवस्था में पड़ी हुई है जिस पर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके लिए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय व मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का कई बार घेराव किया जा चुका है परंतु अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से राष्ट्र हित और समाज हित के लिए कार्य करते आ रही है। विश्व विद्यालय तथा महाविद्यालय के विकास के लिए अभाविप सदैव तत्पर रहती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आवेदन दिया जा चुका है, अति शीघ्र इस मामले की पूरी जानकारी लेकर सकारात्मक पहल की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें