Bodhwan Talab Once the Pride of Jamui Now in Decline तालाब को हो रहा है अतिक्रमण, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBodhwan Talab Once the Pride of Jamui Now in Decline

तालाब को हो रहा है अतिक्रमण

तालाब को हो रहा है अतिक्रमण तालाब को हो रहा है अतिक्रमणतालाब को हो रहा है अतिक्रमणतालाब को हो रहा है अतिक्रमणतालाब को हो रहा है अतिक्रमण

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 7 Sep 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
तालाब को हो रहा है अतिक्रमण

जमुई। नगर संवाददाता जमुई का बोधवन तालाब वर्षों से बदहाल बना हुआ है। पहले यह जमुई की शान हुआ करता था। यह तालाब किसी परिचय का मोहताज नहीं है,जिस तालाब के नाम से इस चौक की पहचान मिली,लोगों की जुबां पर रोजमर्रा की ज़िंदगी में इसका नाम बोलता है आज वही तालाब अपने अस्तित्व को खो रही है। जिसके नाम पर बोधवन तालाब चौक नाम पड़ा आज वही तालाब दम तोड़ती नज़र आ रही है।1967 में अकाल के समय में गिद्धौर महाराज के आदेश पर यह तालाब पशु-पक्षियों के लिए बनवाया गया था। इस तालाब की गहराई और फैलाव बहुत अधिक थी नगर के सारे धोबी और स्थानीय नागरिकों का जल-स्त्रोत का बड़ा साधन था।

आज बोधवन तालाब के पास स्थिति ऐसी है कि यहाँ 2 मिनट खड़ा रहना मुश्किल लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।