कृष्ण सिंह स्टेडियम में 125 यूनिट बिजली फ्री का सीधा संवाद मुख्यमंत्री ने किया
कृष्ण सिंह स्टेडियम में 125 यूनिट बिजली फ्री का सीधा संवाद मुख्यमंत्री ने किया कृष्ण सिंह स्टेडियम में 125 यूनिट बिजली फ्री का सीधा संवाद मुख्यमंत्री

जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने को लेकर मंगलवार को घरेलू उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया। इसके लिए बिजली विभाग पंचायत से लेकर स्कूल कॉलेज और जिले के शहर के श्री कृष्णा सिंह स्टेडियम में बहुत ही ताम झाम के साथ मुख्यमंत्री का संवाद किया। आम उपभोक्ता भी नीतीश कुमार का 125 यूनिट बिजली फ्री करना काफी सराहनीय कदम बताया। हरनाहा वार्ड नंबर 11 के रीता देवी रूबी देवी सुलेखा देवी किरण देवी बद्मिया देवी ममता देवी उषा देवी ने बताया कि उनका भी बिल जीरो आया है। मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद करती हूं।
125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। जो पैसा उससे बचेगा उस रुपये को मैं अपनी बेटी के खाते में और घर का काम में लगाऊंगी। मुख्यमंत्री की 125 यूनिट बिजली बिल माफ करने की योजना आम जनता से लेकर खास लोगों तक सराहनीय का विषय रहा। उपभोक्ताओं में काफी खुशी है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 के बाद ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ाया गया। इसके बाद राज्य के सभी गांवों में और टोलों में बिजली पहुंचाई गई। हम लोग तो शुरू से सभी लोगों को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराते रहे हैं। बिजली खरीदने में सरकार का काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है। लेकिन लोगों को लागत से काफी कम देना पड़ता है। लोगों के हित में अब यह तय कर दिया गया कि जुलाई माह के बिल से राज्य के लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली मुफ्त दी गई है। उधर मुख्यमंत्री के संवाद का अत्याधुनिक तकनीक से सीधा प्रसारण किया गया। जमुई स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में विधायक श्रेयसी सिंह , जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी , डीएम श्री नवीन , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , विद्युत कार्यपालिका अभियंता संजीव कुमार, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , एसडीएम सौरभ कुमार , डीटीओ , ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा , नजारत उप समाहर्ता भानू प्रकाश , बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी आदि ओहदेदारों ने अग्नि ज्योति प्रज्जविलत कर संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी , सीडीपीओ आभा कुमारी , लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , समाजसेवी गुड्डू यादव आदि पदस्थ इस अवसर पर उपस्थित थे। विधायक श्रेयसी सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। जिला कलेक्टर श्री नवीन ने अभ्यागतों का ह्रदयतल से अभिनंदन किया वहीं पटना से चलकर आई नुक्कड़ नाटक की टीम ने 125 यूनिट बिजली फ्री के साथ मुख्यमंत्री की उपलब्धियों का गीत और शब्द के जरिए प्रदर्शन किया और खूब तालियां बटोरी। टीम की अगुआ अनीता कुमारी ने जीवंत कला के जरिए उपस्थित जनसमूह को भाव- विभोर कर दिया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ई.कुमार गौरव पांडे , कार्यपालक अभियंता ई. संजीव गुप्ता , सहायक अभियंता ई.मिथलेश कुमार समेत तमाम पदस्थों ने कार्यक्त्रम को सफल बनाने में अग्रिम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने किया घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से वर्चुअल संवाद झाझा के 24 स्थानों पर किया गया संवाद का सीधा प्रसारण फोटो-07 : झाझा प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम के मौके पर मौजूद पदाधिकारी झाझा, निज संवाददाता मंगलवार को घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वर्चुअल संवाद का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत झाझा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी प्रखंडों यथा झाझा,सोनो एवं चकाई के कुल 24 स्थानों पर स्थानीय घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री के संवाद से लाभांवित किए जाने के इंतजाम किए गए थे। झाझा नप क्षेत्र के उपभोक्ताओं हेतु उक्त कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय के परिसर में किया गया था। बताया गया कि सीएम का उक्त संवाद बिहार की एनडीए सरकार द्वारा राज्य के सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट बिजली फ्री देने के निर्णय के संबंध में था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घरेलू उपभोक्ताओं से किए संवाद के क्रम में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत राज्य के सभी 1.87 करोड़ घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बीते जुलाई माह से ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। संवाद के क्त्रम में उपस्थित जनसमूह को ऊर्जा संरक्षण एवं नियत समय के अंदर बिजली बिल के भुगतान के फायदे भी बताए गए। तो उधर बिजली चोरी से होने वाले नुकसान की भी जानकारी देते हुए बिजली चोरी जैसे कृत्य से पूरी तरह तौबा करने की भी नसीहत अधिकारियों ने दी। कार्यक्त्रम में खासी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे जिन्होंने 125 यूनिट मुफ्त बिजली के निर्णय को ले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हार्दिक धन्यवाद दिया। कईयों ने कहा कि उक्त निर्णय से उन्हें काफी राहत होगी तथा उनके पारिवारिक जीवन में काफी सहूलियत व आसानी होगी। इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य भर में किया बताया गया है। झाझा के प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में झाझा के सहायक विद्युत अभियंता विनोद कु.नागर, बीडीओ सुनील कु.चांद,सीओ आदि समेत कई स्थानीय पदाधिकारी एवं आम लोग मौजूद थे। 5 सूत्री मांगों को लेकर विशेष सर्वेक्षण कर्मी व अभियंता संघ ने काला बिल्ला लगाकर किया काम 16 अगस्त को जाएंगे अनिश्चितकालीन धरना पर अंचल शिविर कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर किया काम फोटो-08 : काला बिल्ला लगाकर काम करने पहुंचे सर्वेक्षण कर्मी बरहट, निज संवाददाता अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बिहार विशेष सर्वेक्षण कर्मी एवं अभियंता संघ ने मंगलवार को अंचल स्थित शिविर कार्यालय पंचायत सरकार भवन कटौना में काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निर्वहन किया । जानकारी देते हुए सर्वे इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया गया कि अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर समस्त सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मी व इंजीनियर 11 अगस्त से 14 अगस्त तक काला पट्टी बांधकर कार्यालय दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम समस्त सर्वे कर्मी सरकार के महत्वकांक्षी योजना में अथक मेहनत एवं इमानदारी पूर्वक विगत 5 वर्षों से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है। बावजूद सरकार हमारी मांगों को अनसुना कर रही है। विवश होकर संघ के कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो कर्मी संघ के निर्णय के अनुसार 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना पर चले जाएंगे। उन्होंने अपनी 5 सूत्री मांगो में सबसे महत्वपूर्ण मांग नियमितिकरण/60 वर्षों के लिए स्थायी करने की बात कही है । इसके साथ विशेष सर्वेक्षण सहायक पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन,लिपिक को नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष 5 अंक की अधिमान्यता दी जाए तथा इन्हें निम्नवर्गीय उच्चतर लिपिक के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन दी जाए। उन्होंने कहा यदि हमारी माँगे शीघ्र पूरी नही की गई तो 16 अगस्त से हम समस्त सर्वे कर्मी अनिश्चितकालिन धरना देने के लिए विवश होंगे। मौके पर शिविर प्रभारी कैलाश कुमार, कानूनगो रजनीश आनन्द, जिला कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार, लिपिक सुमन कुमार, सर्वे इंजीनियर ओमप्रकाश कुमार, रविरंजन कुमार, काजल कुमारी, प्रकाश चौधरी, पिंटू कुमार, रविशंकर दास, सुधांशु कुमार, शिवनारायण ठाकुर, रवि कुमार, अभिनय कुमार एवं अंशु कुमारी उपस्थित थे। ओटो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल गिद्धौर, निज संवाददाता गिद्धौर झाझा मुख्यराज मार्ग पर गंगरा मोड के समीप सोमवार की देर रात्रि मुख्य राजमार्ग किनारे खड़े मालवाहक ट्रक के पीछे से एक अनियंत्रित ओटो वाहन ने ठोकर मार दी। घटना में ओटो सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्धौर बाजार निवासी लड्डू यादव व गुड्डू यादव के रूप में हुई है। दोनो आपस में भाई बताए जाते है। गंगरा मोड निवासी ग्रामीणों ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात नौ बजे के करीब गंगरा मुसहरी की ओर से ऑटो पर सवार हो गुड्डू और लड्डू गिद्धौर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान मुख्यराज मार्ग किनारे गंगरा मोड पर पूर्व से खड़ी मालवाहक ट्रक के पीछे उनकी तीन पहिया ओटो वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। बताया कि ठोकर की आवाज सुन कर आस पास घरों के कुछ ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। और देखा कि ट्रक वाहन के पिछले हिस्से में ओटो वाहन फंसा है।और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो ओटो वाहन में फंसे है। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर दोनों घायलों को निकाल गिद्धौर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवकों के स्वजनो ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए झाझा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा उनका इलाज करवाया जा रहा है। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस को भी दी गई है। छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को पीट कर किया जख्मी गिद्धौर, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले ढोलकटवा गांव में सोमवार की देर रात उत्पन्न हुए आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई व भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है। घायल की पहचान ढोलकटवा गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र राकेश यादव एवं उसकी पत्नी फूल कुमारी के रूप में हुई है।जिसे स्वजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर दोनो को सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर घायल राकेश यादव ने गिद्धौर पुलिस से लिखित शिकायत की है। घायल राकेश यादव ने बताया कि मेरे और मेरे छोटे भाई सुधीर यादव के बच्चे के बीच खेल खेल में कुछ कहा सुनी हो गई। जिसके बाद सुधीर यादव ने बिना कुछ पूछे लाठी से मुझे और मेरी पत्नी फूल कुमारी पर जानलेवा हमला कर दिया। हम दोनों को बेरहमी से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मेरे चीखने चिल्लाने पर आस पास लोग मेरे घर की तरफ दौड़ कर आए तब जाकर सुधीर वहां से भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों द्वारा मुझे और मेरी पत्नी को ईलाज के लिए गिद्धौर अस्पताल पहुंचाया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




