निर्धारित न्यूनतम मजदूरी को बीड़ी कम्पनी दिखा रहे ठेंगा : बाबू साहब
जमुई में बीड़ी श्रमिकों ने भाकपा माले के नेतृत्व में धरना दिया। श्रमिकों ने न्यूनतम मजदूरी लागू करने, परिचय पत्र की गारंटी और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 की मांग की। नेताओं ने कहा कि सरकार अपने कानून...

जमुई। नगर प्रतिनिधि बुधवार को भाकपा माले के ज़न संगठन बिहार राज्य जनवादी बीड़ी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बीड़ी श्रमिको ने धरना दिया। हाथ मे नारों की तख्ती लिए नीतीश सरकार न्यूनतम मजदूरी लागू करो, सभी बीड़ी श्रमिकों को बीड़ी परिचय पत्र की गारंटी करो, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 लागू करो जैसे नारा लगाते हुए शहर में मार्च करते हुए बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के समक्ष सभा मे तब्दील हो गया । सभा की अध्यक्षता ऐक्टू के जिला संयोजक बासुदेव रॉय ने किया। वही सभा को बिहार राज्य जनवादी बीड़ी मजदूर यूनियन के महासचिव मधुसूदन शर्मा ने कहा कि नीतीश और मोदी के डबल इंजन की सरकार अपने ही बनाये कानून को लागू करना में असक्षम है। आज जिले के लाखों बीड़ी श्रमिक गरीबी रेखा से नीचे है लेकिन सरकार को उनकी कोई चिंता नही है। वही माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि सरकार बीड़ी मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी प्रति हजार बीड़ी 397 रुपये देने की घोषणा सितम्बर माह के गजट में किया है लेकिन जिला के एक भी बीड़ी कंपनी बीड़ी श्रमिको को न्युनतम मजदूरी नही दे रहा है । मात्र 100 रुपये ही दिए जाता हैं। सरकार की अधिसूचना को सरकार के ही मुलाजिम और बीड़ी कम्पनी मालिक के गठजोड़ के कारण मजदूरों का शोषण हो रहा है और न्यूनतम मजदूरी अधिनियम को ठेंगा दिखा रहा है । झाझा प्रखण्ड सचिव कंचन रजक और मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी बीड़ी मजदूरों का परिचय पत्र और उनके स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ नही करेंगे तो पदाधिकारियो और बीड़ी कंपनियों के सहमेल के खिलाफ आने फरवरी माह में पार्टी विधानसभा और लोक सभा मे उठाएगी और जिले भर में एक उग्र आंदोलन किया जायेगा। सभा में मोहम्मद हैदर व किरण गुप्ता ने भी मजदूर विरोधी नीति को लेकर नीतीश सरकार पर जम कर अपनी भड़ास निकाली। मौके पर गुलटन पुजहर, नितेश्वर आजाद, ब्रह्मदेव ठाकुर, शिवेंद्र यादव, राहुल यादव, बासुदेव हांसदा, कृष्ण कुमार मालाकर, बेनी साह, रूपन साह, बबली देवी, अन्नू देवी, कंचन देवी, प्रतिमा देवी, मालो देवी, खुशबू देवी, सोनी देवी, मानती देवी, दीप माला देवी, बेबी देवी, चांदनी देवी, साको देवी, मीरा देवी सहित कई बीड़ी मजदूर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।