Hindi NewsBihar NewsJamui NewsBattery Theft from Trucks at Seema Petrol Pump CCTV Captures Suspect

पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रक से बैटरी चोरी

बरहट। निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित सीमा पेट्रोल पंप पर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 15 Sep 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रक से बैटरी चोरी

बरहट। निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित सीमा पेट्रोल पंप पर रविवार की रात खड़े दो ट्रक से चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली। सुबह जब चालक अपनी गाड़ी स्टार्ट करने आया तो बैटरी चोरी होने की बात सामने आई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ट्रक मालिक ने इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। ट्रक मालिक कैलाश यादव व अशोक यादव ने बताया कि वे शनिवार की शाम अपनी गाड़ी संख्या डब्लूबी 37 सी 7421 तथा डब्लूबी 37 डी 0755 को सीमा पेट्रोल पंप पर खड़ा कर अपने घर बरहट चले गए।

सुबह जब वे अपनी गाड़ी लेकर जाने निकले तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुआ। जांचोपरांत पता चला कि दोनों गाड़ी की बैटरी चोरी हो गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी देखने पर पता चला कि सुबह तकरीबन 3 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति टेम्पू लेकर पेट्रोल पंप के पास सड़क पर गाड़ी खड़ी कर धीरे-धीरे ट्रक पास आता है और चोरी कर टेम्पू से फरार हो जाता है। उन्होंने पहले भी इस तरह की घटना होने की बात कही है। इस आशय को लेकर उन्होंने मलयपुर थाना में आवेदन देकर न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार कहते हैं कि चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।