धूप डांस व ढाकी की धूम के बीच होंगे मां बारोवारी दुर्गा के दर्शन
धूप डांस व ढाकी की धूम के बीच होंगे मां बारोवारी दुर्गा के दर्शन धूप डांस व ढाकी की धूम के बीच होंगे मां बारोवारी दुर्गा के दर्शनधूप डांस व ढाकी की धू

झाझा,निज संवाददाता मां क ा दरबार चहुंओर सजने लगा है। शहर के सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर बन रहे पूजा पंडालों को भव्य व दिव्य लुक दिया जा रहा है। पर,यदि बंगाली संस्कृति की झलक देखनी हो तो आप बारोवारी दुर्गा पूजा के पंडाल में आएं। स्थानीय रेलवे कॉलोनी में स्थायी तौर पर स्थित मां बारोवारी दुर्गा क ा दरबार श्रद्धालुओं के बीच आमतौर पर बंगाली दुर्गा के नाम से कहीं अधिक लोकप्रिय है। वैसे भी बंगाल या बंगाली दुर्गा के तो खैर कहने ही क्या! सादगी व सौम्यता के बीच भी अनुपम भव्यता का एहसास कैसा होता है,यह देखना-जानना हो तो बारोवारी दुर्गा का पूजा पंडाल इसकी बेहतरीन मिसाल होगी।
ऐसे तो,श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा रिझाने की कवायद में शहर के लगभग सभी प्रमुख पूजा स्थलों की कमेटियों के लोग दिन-रात लगे-भिड़े हैं। पर,सादगी के साए में समाया मां का यह पूजा स्थल हमेशा से बंगाली संस्कृति की विशिष्टता की अनुपम बानगी पेश करता आया है। बड़ी खासियत यह कि,पूरे जिले में शायद यह इकलौता दरबार है जहां मां अपने भक्तों को एक दिन पूर्व यानी षष्ठी को ही दर्शन दे देती है। मां बारोवारी के पट षष्ठी को ही खुल जाते हैं और फिर श्रद्धालुओं को मां बारोवारी के पावन दर्शन उसी शाम नसीब हो जाते हैं। इसके अलावा बेलभरनी के समय में भी इस बार कुछ बदलाव की बात बताई गई है। ये कर्णधार लगे हैं व्यवस्था में: समिति के सचिव तारापद घोष व एन.मुखर्जी,अध्यक्ष डॉ.एच.एम.चक्रवत्र्ती,खजांची विधान मुखर्जी,सजावट मंत्री चंचल शाव,देवाशीष दास,मिलन गोस्वामी,राहुल व तपन साहा,सुकदेव प्रसाद व राकेश राव आदि। कोलकाता से आती थी प्रतिमा,अब स्थानीय मू्त्तितकार ही उतार दे रहे हैं हू-ब-हू रूप: पहले मां की प्रतिमा भी कोलकाता से ही आती थी। पर,चंद साल पूर्व यहां के एक कलाकार द्वारा कोलकाता वाली प्रतिमा की हू-ब-हू कॉपी उतार देने के बाद से अब बरमसिया गांव का मू्त्तितकार शास्त्री पंडित ही मां की प्रतिमा का निर्माण करता है,बताया समिति के लोगों ने। अलबत्ता,मां के पूजन व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को विधिपूर्वक संपन्न कराने को अभी भी आसनसोल के विद्वान पंडित सूर्योकांतो मोइत्रो ही तशरीफ लाते हैं। उधर कारीगर करीब 50 फीट ऊंचा व 30 फीट चौड़ाई का पूजा पंडाल तैयार करने में लगे हैं। कुछ हटके: इस बार भी षष्ठी पूजा से ही मां की महाआरती के दौरान प.बंगाल के पुरूलिया के कलाकारों के जरिए ढाकी (ढोलक) की संगीतमय गूंज का आनंद मिलेगा। संगीतमय आनंद के अलावा महानवमी को बंगाली संस्कृति की चासनी में लिपटा धूप डांस का आनंद भी मिलेगा। इसके अलावा बेलभरणी में सिर पर कलश लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के अलावा अन्य श्रद्धालु भी नदी तक जाते हैं। महासप्तमी लेकर महानवमी तक दोपहर से नमकीन खिचड़ी तो शाम से श्रद्धालु मीठी खीर के महाप्रसाद का ले सकेंगे आनंद। महिला-पुरूष श्रद्धालु बड़ी तादाद में हो रहे हैं मां वैष्णवी के शरणागत श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार हो रहे दुर्गा दरबार फोटो-13- झाझा की मां वैष्णवी के दर्शन को हर सुबह-शाम उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का रैला झाझा,निज संवाददाता मां का सम्मोहन हर तबके के सिर चढ़कर बोल रहा है। महिलाओं व आम श्रद्धालुओं के अलावा बच्चों से ले कई ऐसे बुजुर्ग भी जो उमर-कमर आदि से लाचार होने के बावजूद भी मां के दर्शन व मत्था टेकने को उनके दरबार में नवरात्र के हर दिन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बुधवार को मां के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा का दर्शन-पूजन किया। गुजरे दो दिनों की ही तरह तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं के जमघट की सूरत कमोवेश वैसी ही दिखी। प्रात:आरती के बाद भी दिन चढ़ने तक हाथों में पूजन सामग्रियों से भरी-पूरी थाल या डलिया लिए महिलाओं का हुजूम का मां के दरबार में पहुंचने का सिलसिला जारी दिखा। कमोवेश यही आलम या नजारा मां की सांध्य आरती के वक्त भी होता है। सांध्य आरती के बाद रात 9 बजे भजन-कीर्त्तन के आनंद से भी भगवती-भक्त भाव विभोर हो रहे हैं। व्यवस्था प्रबंधन व संचालन में संयोजक प्रभाष बंका की अगुवाई में सौरभ गोयल,अनिल बर्णवाल,लक्ष्मी नारायण बंका,भावनेश त्रिवेदी,रवि,ध्रुव व सूरज अग्रहरि,राजेश कुमार,दीपक शर्मा,साधु केशरी,नंदकिशोर गुप्ता,नंदकिशोर पासवान एवं पप्पू व मुन्ना यादव समेत युवाओं की बड़ी फौज पूरे समर्पित भाव से लगी-भिड़ी दिखी। आरती की समय सारणी: प्रात: आरती सवा 5 बजे सुबह सांध्य आरती 6 बजे सायं नवरात्र के शेष सभी दिन- सूखे मेवों का प्रसाद प्रसाद: महाष्टमी- शुद्ध घृत का बुंदिया महानवमी- खीर-खिचड़ी दशमी- शुद्ध घृत का हलवा वाहन लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन धराए बीते 14 सितंबर को चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में वाहन कर्मियों को पेड़ से बांधकर पिक अप व मोबाइल ले उड़े थे लुटेरे फोटो-14- झाझा स्थित अपने कार्यालय में लूटकांड उद्भेदन का खुलासा करते एसडीपीओ,पीछे धराए तीनों आरोपी झाझा,निज संवाददाता बीते 14 सितंबर के तड़के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में हुई वाहन लूटकांड की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा है। साथ ही उनके पास से दो मोबाइल एवं एक की पैड मोबाइल भी बरामद किया बताया है। पुलिस के दावे के अनुसार लूटे गए पिकअप वाहन को उसने वारदात के छह घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया था। धराए तीनों आरोपी जमुई थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं। इनमें कल्याणपुर के छोटू गोस्वामी एवं उझंडी का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास बताया जाता है। इनके अलावा केदार कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव नामक एक अन्य आरोपी खैरमा का है। उक्त जानकारी बुधवार को झाझा स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत प्रेस वात्र्ता के क्रम में एसडीपीओ राजेश कुमार ने दी है। उक्त घटना बीते 14 सितंबर के तड़के करीब तीन बजे चंद्रमंडीह थाना के चौफला के समीप एक श्मशान घाट के करीब की है। बताया जाता है कि उस रात पिकअप वाहन (सं.जेएच04यू-0751) के चालक रूपेश कु.राय साकिन गढ़ी सिमरिया,चकाई एवं उप चालक कौशल कुमार सोनो की ओर से अपने खाली वाहन को लेकर बामदह के रास्ते बासुकीटांढ़ जा रहे थे। तभी उक्त स्थल पर बोल्डर,खाट व लकड़ी आदि से सड़क को अवरूद्ध किए बैठे अपराधियों ने चालक व उप चालक से मारपीट कर उन्हें पेड़ से बांध,उन दोनों की मोबाइल एवं उक्त वाहन को ले उड़े थे। वारदात की सूचना पर जमुई एसपी के निर्देशन व झाझा एसडीपीओ की अगुवाई में चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार एवं उनके एसआई दीपक कुमार,सिपाही मुकेश व मनोज कुमार एवं जमुई डीआईयू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से करीब दस किमी दूर एक स्थान पर लावारिस हाल मेें खड़ी लूटी गई पिकअप को वारदात के महज छह घंटे के अंदर ही बरामद कर लिए होने का दावा किया है। एडीपीओ ने बताया कि चंद्रमंडीह थाना में दर्ज कांड सं.178/25 दि.14.09.25 के क्रम में धराए उक्त तीनों आरोपियों में शामिल छोटू गांस्वामी एवं नीरज सिंह उसी थाना के कांड सं.140/23 दि.27.07.23 के तहत दर्ज एक अन्य लूटकांड में आरोपित होने के अलावा इन पर जिले के अन्य थानों में भी केस दर्ज है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




