ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईखुदरा विक्रेता संघ के बबलू बने अध्यक्ष, सोनू मंत्री

खुदरा विक्रेता संघ के बबलू बने अध्यक्ष, सोनू मंत्री

झाझा| नगर संवाददाता बिहार खुदरा विक्रेता संघ की झाझा इकाई का वार्षिक चुनाव

खुदरा विक्रेता संघ के बबलू बने अध्यक्ष, सोनू मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 18 Jan 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

झाझा| नगर संवाददाता

बिहार खुदरा विक्रेता संघ की झाझा इकाई का वार्षिक चुनाव सह वन भोज कार्यक्रम नगर के यक्षराज स्थान स्थित पहाड़ी परिसर में प्रकृति की छटाओं के बीच रविवार की देर शाम संपन्न हुआ।इस मौके पर संपन्न चुनावी प्रक्रिया में बबलू केशरी को पुन: अध्यक्ष व दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बर्णवाल को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। इस 41वें वनभोज सह बैठक व चुनाव में आयोजित आमसभा की अध्यक्षता जयप्रकाश नारायण ने की। सभा में संघ के कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2020 के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया।

चुनाव पदाधिकारियों शंकर प्रसाद, वेद प्रकाश, रामवतार केशरी के पर्यवेक्षण में संघ के पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव हेतु कुल 35 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा जिनमें संघ के नियमों के अनुसार संघ की कार्यसमिति की संख्या 23 एवं 2 अर्थात 25 है।

चुनाव जीत कर 23 उम्मीदवार आए और इन्हीं में से पदाधिकारियोंं एवं कार्यसमिति सदस्यों का चयन किया गया। इस चुनाव में इंद्रदेव केशरी को लगातार 7वीं बार अध्यक्ष, दयाशंकर प्रसाद उर्फ सोनू बर्णवाल 5वीं बार मंत्री व सुभाष कुमार को 4थी बार कोषाध्यक्ष बनने का अवसर हासिल हुआ।

इनके अलावे राजेश कुमार उपाध्यक्ष, अनुप केशरी सह मंत्री, रंधीर माथुरी संगठन मंत्री, प्रभात कुमार सूर्य लेखा लिपिक तथा ललन उर्फ लालो केशरी कार्यालय मंत्री बनाए गए। इनके अलावे कार्यसमिति सदस्यों में पवन कुमार, रामाकांत प्रसाद, जयनारायण केशरी, कुणाल टंडेसी, सुबोध कुमार, राजेश बर्णवाल, संजीव केशरी, राहुल बर्णवाल, रंजीत रिंकु केशरी, प्रमोद कुमार, केदार प्रसाद, निरंजन प्रसाद, रमेश कुमार, विजय अग्रहरि एवं राजेश विश्वकर्मा निर्वाचित घोषित किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें