जमुई| हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
साल के अंतिम दिन सूबे में अधिकारियों के तबादले के दौर चला। लोग साल को विदा कर रहे थे और नए साल के आगमन की खुशियां मना रहे थे। इसी बीच बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर राज्य में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों की फेरबदल कर दिया।सूची में जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार का भी नाम शामिल रहा। धर्मेंद्र कुमार का तबादला सासाराम डीएम के रूप में किया गया है वहीं शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह जमुई के 22 वें डीएम होंगे। श्री सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। धर्मेंद्र कुमार ने 2 मई 2018 को जिले के 21 वें डीएम के रूप में अपना योगदान दिया था।