Hindi NewsBihar NewsJamui NewsAssault and Theft Allegations in Jhajha Local Villager Files Police Complaint

मारपीट और छिनतई का लगाया आरोप

झाझा के एकडारा गांव के मोहन पासवान ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन पर और उनके मजदूर पर मारपीट की और पैसे, साइकल तथा मोबाइल छीन लिए। घटना बुधवार को खुरीपरास में हुई, जहां आरोपितों ने लाठी-डंडों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 11 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना के एकडारा गांववासी मोहन पासवान नामक एक ग्रामीण ने आरोपितों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए इस संबंध में गांव के ही रविंद्र मांझी,विलाती व खूबलाल मांझी,सोनी कुमारी एवं अनूप पासवान के विरुद्ध थाना में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि बीते बुधवार को वह खुरीपरास में मिस्त्री का काम करने गया था। तभी कार्यस्थल पर लाठी,डंडा लिए पहुंचे आरोपितों ने उसे व उसके मजदूर से मारपीट करते हुए रुपए की मांग की। आरोप है कि उसके पास के रुपए मजदूर को देने के लिए है की बात कहने पर उसे घायल कर जेब से सात सौ रुपए तथा औजार समेत साइकल तथा मोबाइल छीन लिया। कहा कि बचाने आए उसके साथी पिंटू मांझी से भी मारपीट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें