Arson Attack on Grocery Shop in Sonu Leads to Loss of Thousands असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से खाख में तब्दील हुई गुमटी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsArson Attack on Grocery Shop in Sonu Leads to Loss of Thousands

असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से खाख में तब्दील हुई गुमटी

असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से खाख में तब्दील हुई गुमटी असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से खाख में तब्दील हुई गुमटीअसामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 25 Sep 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
असामाजिक तत्वों द्वारा लगाई आग से खाख में तब्दील हुई गुमटी

सोनो। निज संवाददाता थाने के पैरा मटिहाना चौक पर स्थित एक गुमटी में मंगलवार देर रात अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा देने के कारण गुमटी में रखे हजारों मूल्य की किराना व स्टेशनरी की समान जलकर राख हो गया है। पीड़ित दुकानदार मटिहाना गांव निवासी मो.निज़ामुद्दीन ने थाना में आवेदन देकर इस घटना में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई व उचित मुआवजा की गुहार लगाया है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने कहा कि मंगलवार शाम 8 बजे गुमटी बंद कर अपने घर चले गये तथा खाना खाकर सो गये। पूर्वाहन 3.30 बजे गुमटी के आसपास के लोगों ने सूचना दी कि गुमटी में आग लग गई है।

सूचना के बाद जब मौके पर पहुंचे तो गुमटी में आग की तेज लपटें उठ रही थी। जब तक कुछ करते उससे पहले पूरी गुमटी राख में तब्दील हो गया। इस गुमटी से होने वाला आय से परिवार का भरण-पोषण किया करते थे। गुमटी जल जाने के कारण आजीविका पर संकट आ गया है। अत: सरकारी प्रावधानों के अनुरूप मुआवजे की व्यवस्था दिया जाय जिससे वे पुन: अपना रोजगार खड़ा कर सकेंगें। आवेदन में इस बात की भी चर्चा की गई है कि चौक पर देर रात तक नशेड़ियों का जमघट रहता है। कई बार गुमटी में चोरी का असफल प्रयास भी किया गया। मुझे आशंका ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस कृत्य में नशेड़ियों की ही संलिप्तता होगी। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, जनता से जुड़े बिनोद कुमार चौधरी सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा विधानसभा (240) क्षेत्र के अंतर्गत नागोबार, गढ़ी और कुर्बाटांड़ में कांग्रेस नेता बिनोद कुमार चौधरी के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विशेषकर महिलाओं से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और कांग्रेस की प्रतिबद्धता से अवगत कराया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं का उत्थान कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के विजन में महिला स्वावलंबन, शिक्षा और स्वरोज़गार की दिशा में ठोस कदम उठाने की योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यदि कांग्रेस को बिहार में समर्थन और सफलता मिलती है तो हर परिवार की महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह कदम महिलाओं को सशक्त बनाने और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे महागठबंधन और कांग्रेस की नीतियों पर विश्वास जताएं। लोकतंत्र को बचाने के इस अभियान में अपना योगदान दें। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान गांव के लोगों ने क्षेत्रीय समस्याएं सामने रखीं जिन पर बिनोद कुमार चौधरी ने हरसंभव पहल करने का भरोसा दिलाया। मिठाई दुकान के गोदाम में गैस सिलेंडर के रिसाव से लगी आग 50 हजार के संपत्ति का हुआ नुकसान निर्माण कार्य के दौरान गैस चूल्हा सिलिंडर में अचानक रिसाव से हुआ हादसा फोटो-08- अगलगी घटना के बाद की तस्वीर फोटो-07- आग पर काबू करने का प्रयास करते लोग गिद्धौर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के गिद्धौर रेलवे स्टेशन के नजदीक दशहरा पर्व को लेकर मिठाई निर्माण कार्य में लगे एक दुकानदार के गोदाम में अचानक आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये के संपत्ति का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की अहले सुबह 06:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार राजू गुप्ता एवं उनके परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि घर के निकट ही गिद्धौर दशहरा मेला को देखते हुए रोजी रोजगार को ले मिठाई निर्माण का कार्य कर रहा था कि अचानक निर्माण कार्य के दौरान गैस चूल्हा एवं सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। जो देखते ही देखते भयंकर आग की लपटों में तब्दील हो गया। जब तक कुछ सोच समझ पता। आग की लपट ने अपना विकराल रूप ले लिया। जिसमें निर्माण कार्य से जुड़ा चूल्हा कड़ाही बर्तन काष्ठ का सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इधर मिठाई निर्माण कार्य के दौरान दुकान में हुए अगलगी की इस घटना से दुकानदार गहरे सदमे में है। सीएस फांउडेशन ने 3511 बेटियों की करायी शादी तीन वर्षों में ही गरीब शोषितों का बन बैठा मसीहा- उप प्रमुख धंाती देवी फोटो-09- होनहार चंदन सिंह का फोटो चंद्रमंडीह। निज संवाददाता चकाई प्रखंड का लाल जब चकाई पहुंचे तब इन्हें ठीक तरह से लोग पहचानता भी नहीं था। तब चंदन सिंह फाउंडेशन बना कर चकाई विधानसभा में नारा दिया हम सब का एक ही नारा समृद्ध बने समाज हमारा। फाउंडेशन के बैनर तले तीन चार वर्षों से कड़ी मेहनत कर लगातार चकाई ओर सोनो प्रखंड या यंू कहें कि चकाई विधानसभा के ग़रीब तबके के लोगों के चाहे किसी भी जाति का हो उसके उत्थान के लिए पूरजोर मेहनत करने लगे। इसका परिणाम यह निकला कि चकाई विधानसभा के लोग इन्हें चाहने लगे धीरे-धीरे इनका प्यार ममता और स्नेह पाकर लोग इनके पास आने-जाने लगे। कहावत है होनहार के होत चिकने पात की तर्ज पर गरीब शोषित और वंचितों के दिलों में समा गए। उप प्रमुख द्यांती देवी ने बताया कि इतने ही कम दिनों में चकाई के लाल ने कई उपलब्धियां हासिल की। उसमें सबसे पहला 3511 बहन और बेटियों की शादी में उपहार सामग्री का सहयोग दिया। 3236 मरीजों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के साथ-साथ दवा भी उपलब्ध कराया गया। 3150 बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा प्रदान किया गया। 4842 लोगों को श्राद्ध में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। 1630 लोगों को मुफ्त में रक्तदान किया गया। 37 अनाथ पिता मृत्यु उपरांत बच्चों के खर्च उठाया गया। 20 दिव्यांग लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।