सिमुलतला | निज संवाददाता
सोमवार से आसनसोल रेल डिविजन में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। वहीं सभी स्टॉफ शटल के रूप में चलने वाली ट्रेनें बन्द हो जाएगा । रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण जो पैसेंजर ट्रेनें मशलन 63565—66 आसनसोल झाझा मेमू और 63567—68 तथा 63571—72 सभी मेमू अपने पूर्व निर्धारित समय तथा ठहराव स्टेशनों पर ठहरते हुए चलेगी।
कोरोना काल में रेल स्टॉफ शटल के रूप में चल रही सभी गाड़ियां सोमवार से बन्द कर दी जाएगी। दानापुर डिवीजन से चलने वाली पटना जसीडीह तथा किउल बैधनाथ धाम मेमू अभी चलने की सूचना नहीं मिली है। मोकामा पैसेंजर एक्सप्रेस तथा स्पेशल बन कर ही चल रही है।