ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईपांचवें चरण का मतदान आज प्रशासनिक तैयारी पूरी

पांचवें चरण का मतदान आज प्रशासनिक तैयारी पूरी

पांचवें चरण का मतदान आज प्रशासनिक तैयारी पूरी पांचवें चरण का मतदान आज प्रशासनिक तैयारी पूरी जमुई । नगर...

पांचवें चरण का मतदान आज प्रशासनिक तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 23 Oct 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई । नगर प्रतिनिधि

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पांचवें चरण का मतदान रविवार को जिले के लक्ष्मीपुर व बरहट प्रखंड में होगा। मतदान का सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित है। मतदान को शांतिपूर्ण निष्पक्ष सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को शहर के बोधबन तालाब चौक स्थित +2 उच्च विद्यालय परिसर में बरहट प्रखंड का एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड परिसर में लक्ष्मीपुर प्रखंड का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए ससमय कार्य संपादन हेतु ब्रीफिंग किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं । साथ ही किसी भी स्रोत से ईवीएम के कार्य नहीं करने या तकनीकी त्रुटि होने की सूचना या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित दंडाधिकारी को त्वरित गति से मतदान केंद्र पहुंचकर ससमय कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग में उपस्थित सभी गश्ती-सह-संग्रहण दल को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी आवश्यक सूचनाओं का आकलन करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। यदि किसी स्रोत से कमजोर वर्ग के मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने या मतदाताओं को अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए डराने , धमकाने एवं विवश करने की सूचना प्राप्त होती है तो कठोर से कठोरतम कार्रवाई करते हुए उन्हें स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान असामाजिक तत्व सहित उग्रवादियों के संभावित घटनाओं के मद्देनजर सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां कर ली गई है । अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के द्वारा एरिया डोमिनेशन का कार्य किया जा रहा है।

जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह- डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान के संपादन एवं सतत निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो मतदान की तिथि से 72 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति तक कार्यरत रहेगा।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06345 222012 है एवं पांच अतिरिक्त हंटिंग लाइन दूरभाष 06345 222132, 06345 222133, 06345 222134, 06345 222 135 एवं 06345 222136 अधिष्ठापित की गई है। इसके अलावा प्रखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अतिरिक्त मतदान संबंधित शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु अनुमंडल पदाधिकारी का मोबाइल संख्या 9473191406, निर्वाची पदाधिकारी बरहट सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहट का मोबाइल नंबर 94318 18 587 एवं अंचल अधिकारी बरहट का मोबाइल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मीपुर एवं अंचल अधिकारी लक्ष्मीपुर का मोबाइल पूर्ववत कार्यरत रहेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बरहट प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु 9 जोनल दंडाधिकारी एवं 2 सुपर जोनल दंडाधिकारी तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु 13 जोनल दंडाधिकारी एवं 3 सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

5 मतदान केंद्र स्थल का परिवर्तन

1.मतदान केंद्र संख्या-94-उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय ठाढी-परिवर्तित मतदान केंद्र-उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय लत्ता उत्तर भाग

2.मतदान केंद्र संख्या 134-प्राथमिक विद्यालय कमलू उत्तर भाग-परिवर्तित मतदान केंद्र-प्राथमिक विद्यालय चपोलबा

3.मतदान केंद्र संख्या 56-प्राथमिक विद्यालय अदवरिया-परिवर्तित मतदान केंद्र-उत्क्त्रमित मध्य विद्यालय योगिया

1. मतदान केंद्र का नाम-वन विभाग विश्रामालय-परिवर्तित मतदान केंद्र-सामुदायिक भवन पांडेय ठिका मुशहरी

2. मतदान केंद्र का नाम-प्राथमिक विद्यालय चोर मारा-परिवर्तित मतदान केंद्र का नाम-समुदायिक भवन अगनूबथान-सह-आंगनवाड़ी केंद्र

संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन , जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज सहित सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें