कैयार पंचायत के कैयार गांव में" प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन
कैयार पंचायत के कैयार गांव में" प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन कैयार पंचायत के कैयार गांव में" प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन

अलीगंज। निज संवाददाता डीएम के नर्दिेशानुसार " प्रशासन आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत कैयार पंचायत के कैयार गांव में मुखिया ललन सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया ललन सिंह, बीडीओ अभिषेक भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन, सीओ दिवाकर रंजन, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, वाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस शिविर में अंचल कार्यलय ,चिकत्सिा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग, वाल विकास परियोजना ,सहकारिता ,बिजलीं विभाग आदि के द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाकर मामले का ऑन स्पोर्ट निदान करने तथा सरकार द्वारा संबंधित विभाग के माध्यम से चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का नर्दिेश दिया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रही सभी योजनाओ का क्रमवार जानकारी दी। ऐसे कई लोग थे जिनका जॉबकार्ड नही बना, इस शिविर में जॉब कार्ड बनाया गया। सीडीपीओ ज्योति कुमारीं, एवं आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा पोषक क्षेत्र के नवजात शिशु को अन्नप्रासन, कुपोषण से बचाने के लिए कई तरह की जानकारी दी। मौके पर आए हुए लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ अभिषेक भारती ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओ की जानकारी आम जनों को देना है। वही मुखिया ललन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसकी जानकारी तथा सभी योजनाओं का लाभ पंचायत के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिये हम कृत संकल्प है। आये हुए अधिकारियों द्वारा इस शिविर में लगाये गए सभी विभागीय स्टाल का बारी -बारी से निरीक्षण कर विकास से सम्बंधित जानकारी ली। वद्दिुत विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार ने कहा कि जो भी उपभोक्ता को बिजलीं बिल से संबंधित समस्या है, वे लोग इस शिविर में आवेदन दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।