ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई लापरवाह अधिकारी-कर्मी पर होगी कार्रवाई

लापरवाह अधिकारी-कर्मी पर होगी कार्रवाई

कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने...


लापरवाह अधिकारी-कर्मी पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 18 Feb 2020 01:14 AM
ऐप पर पढ़ें

कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सिविल सर्जन डा. विजयेंद्र सत्यार्थी ने की।

उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद भी गोल्डन कार्ड नहीं बन रहा है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रति प्रखंड कम से कम दो सौ कार्ड प्रतिदिन बनवाना है। जो प्रखंड नहीं बनाएंगे तो संबंधित प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं लापरवाह आशा फेसिलेटर उनके समक्ष उपस्थित होंगे। 25 फरवरी तक भुगतान नहीं होता है तो लापरवाह कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और साथ ही लाभार्थियों का भुगतान उनके वेतन से किया जाएगा। लंबित भुगतान से निपटने के लिए 27 फरवरी तक का समय दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें