ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई अचहरी: ग्रामीणों ने पकड़ा अनाज

अचहरी: ग्रामीणों ने पकड़ा अनाज

जमुई थाना के अचहरी गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार को कालाबाजारी के लिए वाहन पर लाद कर ले जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया। वाहन समेत खाद्यान्न पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी।...


अचहरी: ग्रामीणों ने पकड़ा  अनाज
हिन्दुस्तान टीम,जमुईThu, 03 Oct 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

जमुई थाना के अचहरी गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार को कालाबाजारी के लिए वाहन पर लाद कर ले जा रहे खाद्यान्न को पकड़ लिया। वाहन समेत खाद्यान्न पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने मौके पर जाकर खाद्यान्न और वाहन को जब्त कर लिया।

इस आरोप में एक मजदूर को भी हिरासत में लिया गया है। पूछे जाने पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजन पति वर्मा ने बताया कि पिकआप वैन से 29 बोरा चावल और 3 बोरा गेहूं को ग्रामीणों ने पकड़ा था। खाद्यान्न कालाबाजारी के लिए ले जाने की बात कही गई। जब संबंधित जन वितरण विके्रता सुजाता कुमारी के दुकान की जांच की गई तो उनके दुकान में भंडार को शून्य पाया गया। उन्होंने बताया कि एसडीएम स्तर से जांच की जा रही है। जो भी आगे दिशा निर्देश मिलेगा कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल मजदूर को हिरासत में रखा गया है। हिप्र

बताते चलें कि ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह एक जन वितरण बिक्रेता का खाद्यान्न ले जाते हुए देखा। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली थी कि जन वितरण विक्रेता सुजाता कुमारी के दुकान से कालाबाजारी हेतु खाद्यान्न ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जिस गाड़ी पर खाद्यान्न ले जाया जा रहा था उस गाड़ी को रोक लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें