रेल ट्रैक के निकट जर्जर एनएच दे रहा हादसे को दावत
जमुई रेलवे स्टेशन के निकट से गुजरने वाली एनएच 333 मलयपुर से लक्ष्मीपुर की ओर जाने वाली जर्जर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। यह सड़क मलयपुर बाजार से रेलवे लाइन के किनारे से गुजरते हुए रेलवे...
जमुई रेलवे स्टेशन के निकट से गुजरने वाली एनएच 333 मलयपुर से लक्ष्मीपुर की ओर जाने वाली जर्जर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। यह सड़क मलयपुर बाजार से रेलवे लाइन के किनारे से गुजरते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए लक्ष्मीपुर मुंगेर की ओर जाती है।
स्थिति यह हो गई है कि रेलवे क्रासिंग के निकट जर्जर सड़क देखकर रेलवे के आईओडब्लू के इंजीनियर द्वारा सड़क और ट्रैक के बीच लगे लोहे के सुरक्षा पोस्ट को काटकर हटा दिया गया। सुरक्षा पोस्ट को हटाने का कारण यह बताया गया कि रेलवे ट्रैक के किनारे एनएच अंदर से खोखला होते जा रहा था। स्थिति यह हो गई थी की लोहे का लगा सुरक्षा पोस्ट धीरे-धीरे रेलवे ट्रैक की ओर झुकने लगा था ,जिस कारण विभाग के इंजीनियर द्वारा सुरक्षा पोस्ट को हटा दिया गया। अब स्थिति यह हो गई है भारी वाहन के दबाव में यह सड़क कभी भी धराशाई हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।