ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईअवैध रेल टिकट बनाने का आरोपी युवक धराया

अवैध रेल टिकट बनाने का आरोपी युवक धराया

रेलवे सुरक्षा बल झाझा ने रेलवे ई टिकट की खरीद-फरोख्त की प्राप्त सूचना पर सोनो थाना के बेला बथान गांव स्थित किराना एवं मोबाइल रिचार्ज दुकान पर छापा मारकर रेलवे की फर्जी आईडी बनाकर टिकट बुकिंग करने के...

अवैध रेल टिकट बनाने का आरोपी युवक धराया
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 04 Nov 2020 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे सुरक्षा बल झाझा ने रेलवे ई टिकट की खरीद-फरोख्त की प्राप्त सूचना पर सोनो थाना के बेला बथान गांव स्थित किराना एवं मोबाइल रिचार्ज दुकान पर छापा मारकर रेलवे की फर्जी आईडी बनाकर टिकट बुकिंग करने के मामले का भंडाफोड़ करते एक युवक को हिरासत में लिया ।झाझा आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर भरत प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान मालिक मकसूद अंसारी पिता अब्बास अंसारी पता ग्राम बेला बथान थाना सोनो जिला जमुई उम्र 32 वर्ष को 16 रेलवे ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया । साथ ही रेलवे ई टिकट बनाने में उपयोग का एक लैपटॉप ,एक प्रिंटर एच पी लेजर जेट , एक कीबोर्ड पुराना ,एक माउस डेल तथा एक ओप्पो मोबाइल को जप्त किया गया। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झाझा में प्राथमिकी दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा उप निरीक्षक को दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें