मांगोबंदर में 11 दिवसीय ध्यान साधना शिविर से बढ़ी साधकों की चहलकदमी
मांगोबंदर में 11 दिवसीय ध्यान साधना शिविर से बढ़ी साधकों की चहलकदमी मांगोबंदर में 11 दिवसीय ध्यान साधना शिविर से बढ़ी साधकों की चहलकदमी

खैरा, निज संवाददाता खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर में बीते 16 मार्च से चल रहे 7वां 11 दिवसीय ध्यान साधना शिविर एवं सत्संग में कई साधक, श्रद्धालुओं का जुटान देखने को मिल रहा है। शिविर के आयोजनकर्ता रंजीत कुमार ने बताया कि इस शिविर के दौरान निर्धारित समय पर ध्यान, भजन और सत्संग का आयोजित किया जा रहा है। आगामी 26 मार्च 2025 तक यह शिविर जारी रहेगा। उन्होंने सभी सत्संगियों से अधिक से अधिक संख्या में इस भाग लेने का आवाह्न करते हुए सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। इस आयोजन में स्वामी शिवनारायण जी महाराज, स्वामी बालानंद बाबा और स्वामी पवित्रानंद जी का पदार्पण हुआ है। आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय अजीत , जितेंद्र , परमेशर ,सरजू कुमार सहयोगी की भूमिका निभा रहे है। मौके पर सैकड़ों भजनप्रेमी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।