ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईचलती ट्रेन से उड़ा लिए 70 हजार रुपये

चलती ट्रेन से उड़ा लिए 70 हजार रुपये

सर, शादी में लखीसराय से टाटानगर जा रहे हैं। इसी क्रम में किसी ने 70 हज़ार रुपये निकाल लिए। आग्रह है कार्रवाई करें, गरीब लोगों के लिए ये रकम बहुत होती है। सोमवार की सुबह 9:44 बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल...

चलती ट्रेन से उड़ा  लिए 70 हजार रुपये
हिन्दुस्तान टीम,जमुईMon, 04 Mar 2019 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सर, शादी में लखीसराय से टाटानगर जा रहे हैं। इसी क्रम में किसी ने 70 हज़ार रुपये निकाल लिए। आग्रह है कार्रवाई करें, गरीब लोगों के लिए ये रकम बहुत होती है। सोमवार की सुबह 9:44 बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल के ट्विटर हैंडल पर यह मैसेज टवीट होते ही इसीआर और इस्टर्न रेलवे जोन की आरपीएफ के बीच हलचल मच गई। दोनों जोन की आरपीएफ अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए। ट्विटर पर ही दोनों ओर से स्टेटस रिपोर्ट का आदान-प्रदान शुरू हो गया। यह सारा कुछ हुआ था उचक्कों के हाथ की सफाई के शिकार हुए सन्नी सिंह नामक एक मुसाफिर के टवीट से। सोमवार सन्नी सिंह डाउन दानापुर—टाटा एक्सप्रेस से शादी समारोह में टाटा जा रहे थे। ट्रेन की डी/1 बोगी में सवार सन्नी की चलती ट्रेन में ही उचक्कों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिए। बाद में आसनसोल आरपीएफ ने पीड़ित का कॉन्टेक्ट नंबर मांग ट्विटर के जरिए सूचित किया कि उनकी शिकायत कंप्लेन नं. ईआर 194 दर्ज कर ली गई है। आरआईओ पीके तिवारी ने टिवटर पर उक्त शिकायत देखे जाने की बात स्वीकारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें