ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई29 बालू घाटों में से 12 की लगाई गई बोली

29 बालू घाटों में से 12 की लगाई गई बोली

जमुई में बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर पिछले कई माह से हो रही चर्चाओं पर मंगलवार को विराम लग गया। जिले के कुल 29 बालू घाटों के लिए विभाग ने निविदा निकाली थी। इन बालू घाटों पर ऑनलाइन बोली लगाने के...

29 बालू घाटों में से 12 की लगाई गई बोली
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 11 Dec 2019 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

जमुई में बालू घाटों की बंदोबस्ती को लेकर पिछले कई माह से हो रही चर्चाओं पर मंगलवार को विराम लग गया। जिले के कुल 29 बालू घाटों के लिए विभाग ने निविदा निकाली थी। इन बालू घाटों पर ऑनलाइन बोली लगाने के लिए 28 नवंबर तक सारे कागजात ऑनलाइन करने की तिथि निर्धारित की गई थी।

करीब 100 लोगों ने इसके लिए अपने-अपने कंपनी या अपने नाम से अपना कागजात जमा कराया था। सोमवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने उन कागजातों के हार्ड कॉपी की जांच की। जांच में कई लोगों द्वारा जरूरी कागजात नहीं जमा किये जाने के कारण उन्हें असफल बताया गया। जो लोग सफल हुए वे पटना या अन्य शहरों में बैठकर ऑनलाइन विभिन्न घाटों के लिए बोली लगा रहे थे।

मंगलवार की शाम तक 5 घाटों के लिए बोली लगाई गई और वह पांचों घाट विभिन्न कंपनियों या व्यक्तियों के नाम पर बंदोबस्त हो गया। कई घाटों पर बोली लगाने का सिलसिला अभी भी जारी है। 29 घाट में से घाट नंबर 2, 3, 6, 7, 8, 9, 21 और 27 कुल 8 बालू घाटों के लिए एक कल निविदा प्राप्त हुई थी जिसके कारण पुन: अल्प निविदा आमंत्रित करने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया। जमुई क्यूल 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 22 एवं 23 इन 9 घाटों के लिए कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई थी जिस कारण शेष बचे 12 घाटों पर ही बोली लगाने का कार्य हुआ।

24 नंबर 5. 38 करोड़ तो 25 नंबर घाट 5.16 करोड़ में हुआ बंदोबस्त अब तक जो परिणाम आए हैं उसके अनुसार घाट नंबर 11 नीमा रंग, चंदावाग और दाबिल पड़ता है उस घाट की निविदा रवि भगत के नाम 1.25 करोड़ में हुई है। 13 नंबर घाट की निविदा 1.19 करोड़ में संजय कुमार के नाम हुआ है। यह घाट सिंगारपुर, बल्लूपुर और नरियाना बताया जाता है। 24 नम्बर घाट गोपाल कुमार सिंह के नाम पर हुई है। इसके लिए सर्वाधिक 5.38 करोड की बोली लगाई गई। 25 नम्बर घाट गणेश साईं कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुआ है। 5.16 करोड़ में घाट की बंदोबस्ती हुई है। घाट नंबर 28 और 29 के लिए बोली लगाने का दौर अभी जारी है। सूत्रों की मानें तो दोनों घाट के लिए 5 करोड़ से अधिक की बोली लगाई जा चुकी है। यह घाट दौलतपुर, खैरमा, कटौना, पतौना क्षेत्र में पड़ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें