
मामूली बात को लेकर युवक को फावड़ा से मार कर किया जख्मी
संक्षेप: घोसी, निज़ संवाददाता।घटना के संदर्भ में पीड़ित का बताना है कि सुबह अपना घर आ रहा था तभी बात कहीं कुछ लोग मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के ओकरी ओपी अंतर्गत नेमा गांव में मामूली बात को लेकर एक युवक को मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में घायल युवक अभय कुमार के बयान पर घोसी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है जिसमें कुल चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के संदर्भ में पीड़ित का बताना है कि सुबह अपना घर आ रहा था तभी बात कहीं कुछ लोग मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। इस सिलसिले में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई नहीं जुटी है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




