मृत, दोहरी प्रविष्टि एवं स्थानांतरित मतदाताओं की सूची का हुआ प्रकाशन
करपी। निज संवाददाता।अगर कोई वास्तविक मतदाता का नाम किसी कारण से कट गया है तो प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन शाखा में दावा आपत्ति आवेदन एवं उचित साक्ष्य के साथ जमा कर सकते है।

करपी। निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार के निचले तल्ला के सूचना पट पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान मृत, दोहरी प्रविष्टि एवं स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की सूची को सोमवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रदर्शित कराकर उपस्थित मतदाताओं से फीडबैक लिया।बीडीओ ने कहा कि तीन स्तर पर यह सूची प्रदर्शित की जा रही है।मतदान केंद्र, पंचायत भवन एवं प्रखंड मुख्यालय पर सूची में मतदाता सूची से हटाए गए नामों को देख सकते है। अगर कोई वास्तविक मतदाता का नाम किसी कारण से कट गया है तो प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन शाखा में दावा आपत्ति आवेदन एवं उचित साक्ष्य के साथ जमा कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




