युवा संभाग द्वारा विवेकानंद प्रतियोगिता का आयोजन
जहानाबाद, निज संवाददाताजिसमें सामान्य ज्ञान, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में सैकड़ो चित्रांश छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जहानाबाद, निज संवाददाता चित्रांश युवा संभाग के द्वारा विवेकानंद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को शहर के एक निजी स्कूल में किया गया था। चित्रांश युवा संभाग के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर विवेकानंद ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें सामान्य ज्ञान, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता में सैकड़ो चित्रांश छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। परीक्षा आयुक्त नीतीश सिन्हा ने बताया कि आगामी 12 जनवरी को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे, साथ ही परीक्षा नियंत्रक चित्रांश किशन ने बताया कि परीक्षा में शामिल अव्वल विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी, मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं देकर सम्मानित किया जाएगा । इस दौरान दीदी जी फाउंडेशन की नम्रता आनंद ने परीक्षा केंद्र पर शामिल विद्यार्थियों का मुआयना किया एवं परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। यह जानकारी चित्रगुप्त सेवा संघ के अध्यक्ष सुबोध अंबर एवं महासचिव राकेश रौशन ने दी। फोटो-29 दिसंबर जेहाना-18 कैप्शन- शहर में चित्रांश युवा संभाग कार्यक्रम में शामिल लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।