इरकी में जमीन को लेकर आपसी विवाद में हुई घटना, दो गिरफ्तार
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि।दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मो. ताबीश उर्फ पैशु और मई. तालिब को रविवार को जेल भेजा गया है।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के इरकी मोहल्ला में शनिवार की रात बलिमा (रिसेप्शन पार्टी) के दौरान मारपीट और चाकू मारकर चार लोगों को जख्मी किए जाने की घटना का कारण जमीन संबंधी आपसी विवाद है। दो गुटों के लोगों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और इस विवाद में हीं शनिवार की रात हुई हिंसक घटना के मामले में नगर थाने में तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तार मो. ताबीश उर्फ पैशु और मई. तालिब को रविवार को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि जमीन को लेकर ही आपसी विवाद की घटना हुई थी। इस संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रबाई की गई है। शनिवार की रात बलिमा के दौरान खाने के क्रम में दो पक्ष उलझ गए थे। दो पक्षों के लोगों के बीच बहस हुई थी और फिर मामला बढ़ गया। चाकू से प्रहार कर चार लोगों को घायल कर दिया गया था जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।