Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Clash Between Families Over Ongoing Dispute in Jehanabad
बेटा पूतोह के झगड़ा में समधिन के बीच हुई मारपीट

बेटा पूतोह के झगड़ा में समधिन के बीच हुई मारपीट

संक्षेप: जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी सुधा देवी की शादी क़ुतुब वंनचक के रहने वाले संतोष पासवान से हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था।

Mon, 15 Sep 2025 10:26 PMNewswrap हिन्दुस्तान, जहानाबाद
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के कुत्वन चक में बेटा पुतोह के बीच महीनो से चल रहे विवाद को लेकर लड़का एवं लड़की पक्ष के लोग सोमवार को भिड़ गए और दोनों समधन के बीच जमकर मारपीट हुईÜ। इस संदर्भ में दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाले रेशमी देवी ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिक दर्ज कराई है। सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी सुधा देवी की शादी क़ुतुब वंनचक के रहने वाले संतोष पासवान से हुई थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी क्रम में मैं अपनी बेटी के घर बैंक खाता लाने गई थी तभी मुझे समधिन के परिवार ने जान मारने के नियत से बुरी तरह मारपीट किया सूचक ने बताया है कि विरोधी पक्ष के साहिबानी देवी बेटी के गौतनी समेत पांच लोगो ने मिलकर लाठी डंडे सेमारपीट किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बेटी के ससुराल पक्ष मेरी बच्ची को तीन माह से गायब किए हुए हैं। इधर दूसरे पक्ष के कुतुब नचक निवासी सहेबनी देवी ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है बेटा बहू के बीच 1 वर्ष से लड़ाई झगड़ा चल रहा है। बेटा संतोष पासवान एवं उसकी पत्नी सुधा देवी दोनों अलग-अलग रहते हैं । सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था जिसमें दोनों एक दूसरे से अलग रहने का फैसला किया था। बेटा के सास रश्मि देवी जो उत्तरी दौलतपुर के रहने वाली है वह 15 सितंबर को मेरे घर पर आकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया एवं घर में घुसकर ट्रक पेटी खोलकर गहना व पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।