Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsViolent Attack During Reception Party in Jahangabad Leaves Four Injured

रिशेप्शन पार्टी में मारपीट चार घायल

जहानाबाद, निज संवाददाता।जिसमें घटना के दौरान एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में इरकी निवासी फैजान मलिक, इरफान उर्फ बॉबी मलिक, समिर मलिक, जयदुर्ग शानु मलिक शामिल हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 28 Dec 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

जहानाबाद, निज संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के इरकी मोहल्ले में शनिवार की देर शाम रिशेप्शन पार्टी के दौरान बदमाशों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें घटना के दौरान एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों में इरकी निवासी फैजान मलिक, इरफान उर्फ बॉबी मलिक, समिर मलिक, जयदुर्ग शानु मलिक शामिल हैं। ष्घटना की सूचना के बाद स्थानीय विधायक सुदय यादव और मखदुमपुर विधायक सतीश दास सदर अस्पताल पहुंचकर ष्घायलों का हाल चाल लिया। इस संदर्भ में ष्घायल इरफान उर्फ बॉबी मलिक ने बताया कि ष्घर में रिशेप्शन पार्टी चल रहा था। पड़ोस के ही दानिश इमाम के साथ कुछ युवक आए और मारपीट की। बचाने के क्रम में अन्य लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया और हथियार लहराते हुए निकल गए। उन्होंने बताया कि इस ष्घटना से रिशेप्शन पार्टी में आए लोगों में भय का वातावरण कायम हो गया। फोटो-28 दिसंबर जेहाना-25 कैप्शन- सदर अस्पताल में घायलों का हाल-जाल जानते स्थानीय विधायक सुदय यादव व मखदुमपुर विधायक सतीश दास।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें