दवा दुकानदार संघ ने जताया शोक
अरवल, निज संवाददाता।उन्होंने समाज सेवा और धार्मिक उत्थान के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति के माध्यम से जन कल्याण हेतु अनेकों संस्थाओं का निर्माण करवाया था।

अरवल, निज संवाददाता। पूर्व आईपीएस अधिकारी बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन पर जिला दवा दुकानदार संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन से प्रशासनिक , सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी निकट भविष्य में भारपाई करना संभव नहीं है वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील अधिकारी थे। उन्होंने समाज सेवा और धार्मिक उत्थान के लिए महावीर मंदिर न्यास समिति के माध्यम से जन कल्याण हेतु अनेकों संस्थाओं का निर्माण करवाया था। प्रशासनिक एवं धार्मिक क्षेत्रों में उनके द्वारा किये गये कार्यो को लोग सदैव याद रखेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।