पुण्यतिथि पर याद किए गए एपीपी दीनदयाल यादव
जहानाबाद, निज संवाददाताजिसमें मुख्य अतिथि जहानाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार एवं समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार के साथ-साथ कई न्यायिक पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं...

जहानाबाद, निज संवाददाता व्यवहार न्यायालय में कार्यरत रहे अधिवक्ता पूर्व उपाध्यक्ष सह एपीपी स्वर्गीय दीनदयाल यादव की 17 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर जिला विधिक संघ के अध्यक्ष डॉ गिरजानंद प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जहानाबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ब्रजेश कुमार एवं समस्तीपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार के साथ-साथ कई न्यायिक पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में स्वर्गीय दीनदयाल यादव के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सभी अधिवक्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय दीनदयाल यादव को याद किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय दीनदयाल यादव बहुत ही अच्छे और नेक विचार के व्यक्ति थे। फोटो-24 दिसंबर जेहाना-29 कैप्शन-शहर स्थित कोर्ट परिसर में अधिवक्ता सह पूर्व एपीपी स्वर्गीय दीनदयाल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते जिला जज ब्रजेश कुमार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।