सी विजील एप के बारे में सेक्टर अधिकारियों को दी जानकारी
अरवल, निज प्रतिनिधिसाथ ही सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय निराकरण करायें। सी-विजिल एप की कार्यप्रणाली में अगर समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तकनीकी पदाधिकारियों की सहायता से निदान ससमय...

अरवल, निज प्रतिनिधि नोडल पदाधिकारी- सह- सहायक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रत्नेश कुमार दिवाकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सी-विजिल अप्लीकेशन का हैण्ड ऑन प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण के क्रम में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने मोबाईल पर अप्लीकेशन इंस्टॉल कराया गया तथा निर्देशित किया गया कि अपने दायित्वों को ससमय निर्वहन करेंगे। साथ ही सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय निराकरण करायें। सी-विजिल एप की कार्यप्रणाली में अगर समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तकनीकी पदाधिकारियों की सहायता से निदान ससमय करायें। प्रशिक्षण के क्रम में आई टी कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी, सहायक कर्मचारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




