Traffic Jam Causes Distress in Kinjhar Market Due to Truck Congestion किंजर बाजार में जाम से लोग रहे हलकान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTraffic Jam Causes Distress in Kinjhar Market Due to Truck Congestion

किंजर बाजार में जाम से लोग रहे हलकान

किंजर, एक संवाददाता।जाम का मुख्य कारण दो काफी बड़े माल वाहक ट्रकों की एक ही साथ दोनों तरफ से पुल में प्रवेश कर जाना बताया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 6 Feb 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
किंजर बाजार में जाम से लोग रहे हलकान

किंजर, एक संवाददाता। किंजर अरवल मुख्य मार्ग पर गुरुवार को दोपहर लगभग एक घंटे तक बाजार में जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोग हल्कान रहे। जाम का मुख्य कारण दो काफी बड़े माल वाहक ट्रकों की एक ही साथ दोनों तरफ से पुल में प्रवेश कर जाना बताया जा रहा है। वही इंटर की परीक्षा की वजह से दोनों ओर से सैकड़ो परीक्षार्थी बाइक के सहारे परीक्षा देने अपने-अपने अभिभावकों के साथ जाते हैं और परीक्षा टूटने के बाद पुन : बाइक से ही घरों को लौटते हैं। जिसके चलते एक ही समय किंजर बाजार कुर्था मोड एवं किंजर पुनपुन नदी पुल पर छोटी बड़ी बहनों की संख्या में काफी इजाफा हो जाता है। जाम की स्थिति की देखते हुए किंजर थाना की पुलिस ने किंजर पुल के पूर्वी एवं पश्चिम दिशा में एक साथ मोर्चा संभाला तब जाकर लोगों को एक घंटे के बाद राहत मिली। सड़क जाम के कारण कई लोग काफी परेशान दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें