चौथी जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने किया। जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 78 खिलाड़ियों ने भाग...

चौथी जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता की हुई शुरुआत
जहानाबाद, नगर संवाददाता।
चौथी जहानाबाद जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल भवन में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी ने किया। जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को गोपालगंज में होने वाले राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। बेस्ट लिफ्टर का अवार्ड गौतम कुमार एवं बालिका वर्ग में कुमकुम कुमारी को मिला। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ी भी भाग लिए। जिला भारोत्तोलन के खिलाड़ियों के साथ साथ खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के भी खिलाड़ी इस जिलास्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना बेहतरीन प्रदर्शन किये l
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केशरी, विशिष्ट अथिति एस.एन. सिन्हा कॉलेज के वितेक्षक डॉ सुबोध कुमार झा, एस. एन. सिन्हा के खेल प्रभारी कमिंन्द्र भगत, खेल प्रेमी देवद्रत, देव आई. टी. आई के संचालक आयुष कुमार आदि उपस्थित रहे lफोटो-31 जुलाई जहानाबाद-05
फोटो कैप्सन- खेल भवन में राज्यस्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता भाग लेती खिलाड़ी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।