पोक्सो एक्ट के आरोपी को भेजा गया जेल
मखदुमपुर, निज संवाददाता। उस पर स्थानीय बाजार की एक नाबालिक किशोरी के साथ यौनशोषण का आरोप...
मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नदौल बाजार में छापेमारी की। छापेमारी में फरार चल रहे पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वह अपने मौसी के घर में छुपा हुआ था। उस पर स्थानीय बाजार की एक नाबालिक किशोरी के साथ यौनशोषण का आरोप है। वह शादी के झांसा देकर उसका शोषण कर रहा था। इस मामले में पीड़िता के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दिन के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी निशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।