घोसी मोड़ के समीप तेजस्वी यादव पर जेसीबी से बरसाए गए फूल
घोसी, निज संवाददातालेकिन तेजस्वी यादव अपने वैन से बाहर नहीं निकले। उनके द्वारा अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया गया।

घोसी, निज संवाददाता जहानाबाद से घोसी के रास्ते नालंदा को लेकर जाने के क्रम में तेजस्वी यादव के स्वागत में घोसी मोड़ के समीप मंगलवार के शाम स्थानीय विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के समर्थक जमे रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश दिखा। लेकिन तेजस्वी यादव अपने वैन से बाहर नहीं निकले। उनके द्वारा अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया गया। इस दौरान नवयुवक तेजस्वी के एक झलक अपने को लेकर बेताब थे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों के कड़ी सुरक्षा के कारण तेजस्वी यादव के नजदीक कोई समर्थन ना पहुंचा। बाद में अधिकार यात्रा के वैन के गेट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोला और स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव वैन के अंदर जाकर उन्हें फूल दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




