Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTejashwi Yadav s Grand Welcome in Ghosi Amidst Enthusiastic Supporters

घोसी मोड़ के समीप तेजस्वी यादव पर जेसीबी से बरसाए गए फूल

घोसी, निज संवाददातालेकिन तेजस्वी यादव अपने वैन से बाहर नहीं निकले। उनके द्वारा अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 16 Sep 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
घोसी मोड़ के समीप तेजस्वी यादव पर जेसीबी से बरसाए गए फूल

घोसी, निज संवाददाता जहानाबाद से घोसी के रास्ते नालंदा को लेकर जाने के क्रम में तेजस्वी यादव के स्वागत में घोसी मोड़ के समीप मंगलवार के शाम स्थानीय विधायक समेत सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के समर्थक जमे रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जोश दिखा। लेकिन तेजस्वी यादव अपने वैन से बाहर नहीं निकले। उनके द्वारा अंदर से ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया गया। इस दौरान नवयुवक तेजस्वी के एक झलक अपने को लेकर बेताब थे। लेकिन सुरक्षा कर्मियों के कड़ी सुरक्षा के कारण तेजस्वी यादव के नजदीक कोई समर्थन ना पहुंचा। बाद में अधिकार यात्रा के वैन के गेट पर पहुंचने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने गेट खोला और स्थानीय विधायक रामबली सिंह यादव वैन के अंदर जाकर उन्हें फूल दिया।