मारपीट व छेड़छाड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार
रतनी, निज संवाददाता।धरमपुर गांव निवासी लड़की की मां ने दिए बयान में कहा कि मेरी बेटी किराना दुकान से चीनी लाने के लिए गई थी।

रतनी, निज संवाददाता। शकूराबाद थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 15 लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कुमार, धनराज कुमार, सियाराम पासवान व सुदीप पासवान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। धरमपुर गांव निवासी लड़की की मां ने दिए बयान में कहा कि मेरी बेटी किराना दुकान से चीनी लाने के लिए गई थी। चीनी लेकर जब वह घर लौट रही थी तभी रास्ते में गांव के ही राकेश कुमार ने उसे रोककर छेड़खानी करना शुरू कर दिया जब मेरी बेटी घर पर रोते हुए आई और मुझे सारी बात बताई उसके बाद मेरे देवर राकेश कुमार के घर गए। पूछताछ के बाद जब वह घर पर लौटे तो उधर से राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, उषा देवी, सियाराम पासवान, सुदीप पासवान सहित 15 लोग लाठी डंडे लेकर मेरे घर में घुस गए और मेरे परिजनों के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में तथा मेरा देवर अभय कुमार, छोटू पासवान घायल हो गए। मारपीट के दौरान आरोपितों ने गले में पहने हुए बेसर, मंगलसूत्र व जितिया भी छीन लिये। इसी बीच डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस हम लोगों को थाने लेकर आई तथा रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद में इलाज करवाया गया। इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उक्त मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शीघ्र ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।