पटना में शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए डॉक्टर वीरेंद्र
शिक्षक दिवस पर पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर को राजकीय शिक्षक सम्मान से नवाजा। डॉ. भास्कर को 30,000 रुपये, मोमेंटो, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र...

कुर्था, एकसंवाददाता। शिक्षक दिवस के मौके पर पटना में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राजकीय मध्य विद्यालय निघवां के शिक्षक सह प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ.बी राजेंदर एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए राज्य से 72 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें अरवल जिले से एकमात्र डॉ वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर शामिल हैं। इस पुरस्कार के तहत उन्हें 30,000 रुपये की नकद राशि, मोमेंटो, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कुर्था प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय निघवां के शिक्षक सह प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2025 प्राप्त कर कुर्था प्रखंड ही नहीं पूरे अरवल जिले का मान बढ़ाया है।
शिक्षक सम्मान मिलने के बाद कुर्था में खुशी का माहौल है शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर को बधाई देते हुए इसे अरवल जिले की बड़ी उपलब्धि बताया है। सम्मान मिलने पर प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र प्रसाद भास्कर ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों, सहकर्मियों, परिवार और अभिभावकों की सामूहिक उपलब्धि है। यह मुझे शिक्षा के क्षेत्र में और समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




