
बच्चों ने दिखाया गुरुओं के प्रति सम्मान
संक्षेप: जहानाबाद के पीपीएम स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। डॉ एसके सुनील ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ इंदु कश्यप ने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके...
जहानाबाद, निज संवाददाता। पीपीएम स्कूल में छात्र छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ एसके सुनील ने बच्चों को द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षा के प्रति जागृत करते हुए उनको अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर स्कूल की निदेशिका डॉ इंदु कश्यप ने बच्चों को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और योगदान को याद किया। उन्होंने ने कहा कि गुरु जीवन में मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत होते हैं। जीवन में एक गुरु का होना कितना महत्वपूर्ण है इस बात को बताते हुए शिक्षकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने शिक्षकों के मधुर गीत तथा भाषण से शिक्षकों का मन मोह लिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




