Teacher s Day Celebrated with Enthusiasm at Vision World Academy शिक्षक दिवस पर हुई कई प्रतियोगिताएं, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsTeacher s Day Celebrated with Enthusiasm at Vision World Academy

शिक्षक दिवस पर हुई कई प्रतियोगिताएं

मेहंदिया, एक संवाददाता। जिसमें शिक्षक छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का एक आईना होते हैं जो लोगों को सही रास्ता दिखाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 5 Sep 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक दिवस पर हुई कई प्रतियोगिताएं

मेहंदिया, एक संवाददाता। शिक्षक दिवस धूमधाम से सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में संपन्न हो गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर मेहंदिया स्थित विजन वर्ल्ड अकैडमी में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक छात्र एवं अभिभावक शामिल हुए। छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज का एक आईना होते हैं जो लोगों को सही रास्ता दिखाते हैं। शिक्षक सिर्फ शिक्षा का दान ही नहीं करते बल्कि बच्चों का हर क्षेत्र में मार्गदर्शन भी करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, सहित अन्य तरह के कार्यक्रम किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक मीर शमसुद्दीन, जेवियर बारा, सौरभ कुमार, विकास कुमार, विद्या कुमारी, बबिता कुमारी, अंशु मिंज, शालिनी कुमारी, अनीता बेसरा, अर्चना एक्का, शालिनी कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।