किड्स प्ले स्कूल महुआबाग में वार्षिकोत्सव समारोह में कार्यक्रम का आयोजन
अरवल, निज प्रतिनिधि।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ऐसा समां बांधा कि वहां उपस्थित अतिथि और अभिभावक दंग रह गए। नृत्य-संगीत, गजल समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

अरवल, निज प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद किड्स प्ले स्कूल महुआ बाग में बुधवार को अपना 24वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ऐसा समां बांधा कि वहां उपस्थित अतिथि और अभिभावक दंग रह गए। नृत्य-संगीत, गजल समेत कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित स्थानीय विधायक महानंद ने बच्चों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ कृष्ण मुरारी, विद्यालय निदेशक सुधांशु कुमार भारती, शिक्षक ब्यूटी कुमारी, रंजीत कुमार, मोनू कुमार, अंजना यादव, रुखसार नाज़ सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।